गरीबदासीय 300 साला अवतार महोत्सव

ऐतिहासिक महोत्सव की शुभ सूचना-गरीबदासीय त्रिशती महोत्सव

परम पूज्य गरीबदासीय पंथ माताश्री ओमवती जी की आज्ञानुसार एवम् आशीर्वाद सहित और गरीबदासीय सर्वोच्य पीठ (गरीबदासीय पंथ मुख्यालय) छतरी साहिब, छुड़ानी धाम, जिला झज्जर, हरियाणा के आचार्य गद्दीनशीन श्रीमहन्त दयासागर जी महाराज के संकल्पानुसार एवम् अध्यक्षता में आयोजित होने वाला सत्यपुरुष कबीरावतार बंदीछोड़ गरीबदास साहिब का 300 साला अवतार महोत्सव।

5 मई 2017 से 4 मई 2018 तक 365 दिवसीय महोत्सव

परम आदरणीय आचार्यगण, सन्तों, महन्तों, महापुरुषों, एवम् बंदीछोड़ साहिब के सभी प्रेमीजनों सप्रेम, सादर - सत् साहिब, साहिब बन्दगी

आप सभी जानते है कि कुलमालिक, पूर्ण परमात्मा सत्यपुरुष सतगुरु कबीर साहिब के पूर्णावतार के रूप में बंदीछोड़ गरीबदास साहिब जी ने हरियाणा प्रदेश के झज्जर जिले में छुड़ानी धाम में सन् 1717 में अवतार धारण किया, जिनका अब 300 वर्ष पूरे हो रहे है । इस पावन महा उपलक्ष्य में गरीबदासीय पंथ की सर्वोच्य पीठ एवम् सर्वोच्य गद्दी पर आसीन श्रीमहन्त दयासागर जी (छुड़ानी धाम) के संकल्प अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गरीबदासीय त्रिशती महोत्सव (300 साला महोत्सव) मनाया जा रहा है, जो अगले वर्ष 5 मई 2017 से छुड़ानी धाम में प्रारम्भ होकर 365 दिन तक लगातार देश एवम् विदेशों में आयोजित होते हुए 4 मई 2018 को छुड़ानी धाम में ही सम्पूर्ण होगा ।

इस महोत्सव के दौरान छुड़ानी धाम में वर्ष भर में 1008 अखण्ड पाठ एवम् सत्संग-भण्डारे आयोजित किये जायेंगे । साथ ही देश के शहरों, गाँवों, सहित विदेशों के कई शहरों समेत 1008 स्थानों पर बंदीछोड़ गरीब दास साहिब की वाणी के अखण्ड पाठ एवम् श्रीमहन्त दयासागर जी के प्रवचन होंगे और उनके द्वारा नाम दान दिया जायेगा । सत्यपुरुष सद्गुरु कबीर साहिब द्वारा प्रतिपादित सत्य सहज भक्ति का सन्देश बंदीछोड़ गरीब दास साहिब जी की वाणी के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जायेगा । साथ ही धनी धर्मदास साहिब, योगेश्वर जैतराम जी, सतगुरु घीसा साहिब, महामंडलेश्वर स्वामी दयालुदास जी, त्यागमूर्ति स्वामी ब्रह्मसागर जी महाराज भूरीवालों के जीवहितार्थ वचनो का प्रसारण किया जायेगा । आगामी वर्ष 2017 में आयोजित होने वाले इस महोत्सव की तैयारी 16 सितम्बर 2016 (भादों पूर्णिमा) से प्रारम्भ हो जायेगी ।

इस महोत्सव की तैयारी, विज्ञापन, छतरी साहिब मंदिर के निर्माण-विस्तार कार्य, साज-सज्जा, नए गरीबदासीय परिसर के निर्माण हेतु प्राथमिक स्तर पर छुड़ानी धाम में भूमि खरीद, टीवी चैनलों सहित संचार माध्यमों का खर्च और 365 दिवसीय महोत्सव के दौरान के खर्च शामिल है । महोत्सव में दौरान दो विशालतम कार्यक्रम परम धाम काशी धाम व परम धाम छुड़ानी धाम में, 12 कार्यक्रम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के शहरों में, 40 कार्यक्रम भारतवर्ष में र्राष्ट्रीय स्तर के शहरों में, 150 कार्यक्रम भारतवर्ष में मंडल स्तर के शहरों में, 570 कार्यक्रम जिला व तहसील व ब्लॉक स्तर के शहरों में, 225 कार्यक्रम ग्राम समूह अथवा ग्राम स्तर पर होंगे । इसी दौरान छुड़ानी धाम में 2 विशाल शोभा यात्राएँ एवम् 106 विशाल शोभा यात्राएँ देश के प्रमुखतम शहरों में आयोजित की जायेगी । कुल मिलाकर 108 शोभायात्राएँ आयोजित की जायेगी। इसमें 36 शोभायात्रा में श्रीमहन्त दयासागर जी सत्संग फरमायेंगे

इस महोत्सव में भारतवर्ष के सभी 68 तीर्थों सहित देश के मुख्य देवस्थलों पर गरीबदासीय अन्नक्षेत्र - भण्डारे आयोजित किये जायेंगे । पुरे भारतवर्ष में 108 विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और शोध व शिक्षण संस्थाओ में सद्गुरु कबीर साहिब और बंदीछोड़ गरीब दास साहिब की वाणी पर कार्यशाला-सैमीनार-गोष्ठी आयोजित की जायेगी । श्रीमहन्त दयासागर जी द्वारा नियुक्त वाणी प्रचारकों जत्थेदारों द्वारा पुरे देश में 10008 ग्रामों, ढाणियों, कालोनियों, बस्तियों, मोहल्लों में बंदीछोड़ गरीब दास साहिब की वाणी के सहज पाठ व सत्संग आयोजित किये जायेंगे । इसी महोत्सव के दौरान छुड़ानी धाम में 9 मेडिकल कैम्प, 3 स्पोर्ट्स टूर्नामेंट, 3 कृषि मेले, और 3 बाल मेले आयोजित किये जायेगे। इस पुरे महोत्सव के दौरान श्रीमहन्त दयासागर जी लाखों आमजनों को नामदान की बख्शीश करेंगे । पूरे भारतवर्ष में गरीबदासीय साहित्य एवम् श्रीमहन्त दयासागर जी के प्रवचनों का कई भारतीय भाषाओं में प्रकाशन करके वितरण किया जायेगा । 12 टीवी चैनलों एवम् अन्य सभी संचार साधनों और इंटरनेट के माध्यम से गरीबदासीय वाणी प्रचार किया जायेगा ।

वैसे 2017 में 10 मई की वैसाख पूर्णिमा है लेकिन 5 दिन पहले विशेष समारोह (opening ceremony) आयोजित करके गरीबदासीय त्रिशति महोत्सव का शुभारम्भ होगा । इसी प्रकर सन् 2018 की वैसाख पूर्णिमा 29 अप्रैल की है लेकिन पूर्णिमा के 5 दिन बाद 4 मई तक 5 दिवसीय विशेष समारोह के साथ गरीबदासीय त्रिशति महोत्सव की पूर्णाहुति होगी । उसी दिन छुड़ानी धाम में नए गरीबदासीय परिसर (Complex) की नीव रखी जायेगी, जो आगामी 15 वर्षों में 2033 तक 108 एकड़ भूमि में तैयार होगा, जो 3 हिस्सों में 5-5 वर्ष की 3 समान अवधि में तैयार होगा । जो 100-100 करोड़ रूपये के तीन समान बजट प्रावधानों के तहत होगा । कुल मिलाकर 300 करोड़ रूपये में ये गरीबदासीय नव परिसर तैयार होगा ।इसी प्रकार इन 15 वर्षों में पुरे भारतवर्ष में 108 गरीबदासीय कल्याण केंद्रों का निर्माण शुरू हो जायेगा, जो राष्ट्रीय राजमार्गों अथवा स्टेट हाइवे पर शहरों से 5 km की दूरी पर बनेंगे । साथ ही पूरे भारतवर्ष में ग्रामीण स्तर पर भी 10008 गरीबदासीय कल्याण केंद्र बनाये जाएँगे जिनके लिये समयानुसार स्थानों का चयन व बजट का प्रावधान किया जायेगा ।

इस प्रपत्र का अध्यन करके आप अपने इलाको में कार्यक्रम रखवाने का प्रस्ताव भेज सकते है । इसके अलावा कार्यक्रम (महोत्सव) में हर प्रकार की सेवा, सहयोग, दान की सक्रिय भूमिका की आपसे अपील की जाती है । इस महोत्सव की पुरी सुचना अपने सभी जानकारों को दे, उनको सेवा की प्रेरणा भी दे, ये आप सभी का परम् कर्तव्य है महोत्सव आपका है आपने तन मन धन से सहयोग करना है । उपरोक्त सभी कार्यक्रमों की 2 महीने पहले पूरी जानकारी पत्र, फोन, SMS, टीवी चैनलों, अख़बार व इंटरनेट के माध्यम से आप सभी को दी जायेगी ।

1 जनवरी 2017 से छतरी साहिब मन्दिर छुड़ानी धाम में इस महोत्सव के संदर्भ में Call Centre की स्थापना की जायेगी । इस महोत्सव हेतु कबीर पंथ के, गरीबदासीय पंथ के, घीसा पंथ के, सत्यभक्ति के सभी पंथों के आचार्यगणों, सन्तों महन्तो को संस्थागत स्तर पर विशेष रूप से शुभारम्भ से काफी पहले आमन्त्रित किया जायेगा सभी से पूर्ण सहयोग एवम् उनकी महोत्सव में गरिमामयी उपस्थिति के हेतु निवेदन किया जायेगा । इस महोत्सव में आचार्य गद्दीनशीन श्रीमहन्त दयासागर जी प्रतिदिन प्राय: 4 से 5 सत्संग फरमायेंगे, सत्यभक्ति हेतु नामदान/सारनाम प्रदान करेंगे ताकि आमजन सुखमय जीवन व्यतीत कर पूर्ण मुक्ति को प्राप्त हो ।

यह महोत्सव पूर्ण रूप से आचार्य गद्दीनशीन श्रीमहन्त दयासागर जी के सनकल्पानुशार एवम् उनकी अध्यक्ष्ता में गरीबदासीय अंतर्राष्ट्रीय मिशन ट्रस्ट एवम् गरीबदासीय शिरोमणि ट्रस्ट छतरी साहिब, छुड़ानी धाम के सौजन्य से आप सभी के सहयोग से, गरीबदासीय पंथ के सहयोग से होगा । इस महोत्सव के अलावा पूरे गरीबदासीय पंथ के सन्त एवम् पंथ की संस्थाएं भी अपने अपने स्तर पर 300 साला कार्यक्रम आयोजित करेंगी,जिससे पुरे विश्व में सत्य सहज भक्ति का और भी ज्यादा प्रचार होगा ।

आदरणीय सन्तों, प्रिय भक्तजनो

गरीबदासीय कृपा से पर्व फाल्गुन मेला अगले वर्ष 7-8-9 मार्च 2017 का है । इस मेले में उपरोक्त गरीबदासीय 300 साला अवतार महोत्सव की पूरी विस्तृत जानकारी लिखित रूप से पत्रिका के माध्यम से दे दी जायेगी । तब तक आप सुझाव दे, सहयोग के लिए योजना बनाएँ, कार्यक्रम रखवाने हेतु सम्पर्क करें । सत् साहिब ।

9812428340 9812028340 8053683103

     

 
It's non-commercial , non-profitable site promoted and developed by volunteers.All logos and trademarks used in this site are property of their respective owner